Delhi Air Pollution Live: दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद, आधे सरकारी कर्मचारी करेंगे Work From Home

Delhi Air Pollution Live: दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद, आधे सरकारी कर्मचारी करेंगे Work From Home
X
दिल्ली में तमाम प्रयासों के बावजूद वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में ग्रेप का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इस कड़ी में कल से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की है। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को रोकने के लिए जा रहे तमाम इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। ग्रेप (GRAP) का तीसरा चरण लागू होने के बाद भी प्रदूषण में कोई गिरावट नजर नहीं आई। ऐसे में आज से ग्रेप का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में आज AQI लेवल 500 के आसपास तक पहुंच गया। इसके चलते दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ कड़े कदम उठाने की तैयारी चल रही है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दोपहर 12 बजे उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। दिल्ली वायु प्रदूषण से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िये...

दिल्ली सरकार के आधे कर्मचारी करेंगे घर से काम

सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी वायु प्रदूषण (Air Pollution) कम नहीं हो रहा है। इसको लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी (Employees) घर से ही काम (Work From Home) करेंगे। इसके अलावा निजी कार्यालयों (Private Offices) में भी इसके पालन के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी की जाएगी।

एम्स के पूर्व डायरेक्टर गुलेरिया ने दी बाहर न निकलने की सलाह

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एम्स (AIIMS) के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने वायु प्रदूषण (Air Pollution) को साइलेंट किलर (Silent Killer) बताते हुए बच्चे, बुजुर्ग और जिनके फेफड़े और दिल कमजोर हैं, ऐसे लोगों को प्रदूषण वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी है। गुलेरिया ने कहा है कि यदि ये लोग खुले मे जाना चाहते हैं, तो दिन में जाएं जब धूप हो और मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।

LG विनय सक्सेना ने पंजाब के CM भगवंत मान को लिखा पत्र

दिल्ली के LG विनय सक्सेना (Vinay Saxena) ने भारी मात्रा में पराली जलाए (Stubble Burning) जाने के मुद्दे पर पंजाब (Punjab) के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) को लेटर (Leter) लिखा है। लेटर में LG ने लिखा कि पंजाब में जल रही पराली ने राष्ट्रीय राजधानी को एक बार फिर से गैस चैंबर में बदल दिया है। आप से अनुरोध है कि पंजाब में जल रही पराली को नियंत्रित करने के लिए तत्काल और ठोस उपाय करें।

पंजाब, हरियाणा, UP और दिल्ली के मुख्य सचिव मानवाधिकार आयोग में तलब

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों से नाखुश होकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) को तलब किया है। इन्हें दस नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

केजरीवाल बोले- कल से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल

पर्यावरण निरोधी पैनल ने दिल्ली के वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्कूल बंद करने और ऑड इवन रूल लागू करने का फैसला दिल्ली सरकार पर छोड़ दिया था। आज केजरीवाल सरकार ने CAQM की रिपोर्ट के बाद फैसला किया है कि कल यानी शनिवार से राजधानी के प्राइमरी स्कूल बंद किए जा रहे हैं।

इस संबंध में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने प्रेस कांफ्रेंस में प्राइमरी स्कूल बंद करने को लेकर घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इसके लिए कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑड-ईवन नियम को लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

बढ़ते वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Odd-Even Rule) भी लागू किया जा सकता है। इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आज दोपहर 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। संभावना है कि इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सरकार स्कूलों (School) और कॉलेजों (College) को बंद करने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा गैर-आपातकालीन व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने और वाहनों को ऑड-ईवन नियम के तहत चलाने जैसे फैसलों पर भी विचार किया जा सकता है।

Tags

Next Story