दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज, जानें आज का AQI

Delhi NCR Air Pollution दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा देखने को मिला है। इसका कारण है कि राजधानी में तेज गति से हवाएं चल रही है। जो कि वातावरण में प्रदूषक तत्वों को जमा नहीं होने दे रही जिसके कारण प्रदूषण का लेवल कम हुआ है। वहीं आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 249 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में था।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, दिल्ली के निकट स्थित इन पांच स्थानों पर वायु में प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 भी अधिक रहा। उधर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा में रविवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 312 दर्ज की गई, गाजियाबाद में 309, नोएडा में 262, फरीदाबाद में 258, दिल्ली में 248, तथा गुरुग्राम में एक्यूआई 243 दर्ज की गई।
इनके अलावा आगरा में एक्यूआई 218, बागपत में 291, बल्लभगढ़ में 213, बुलंदशहर में 265,लखनऊ में 204, मेरठ में 274, मुरादाबाद में 239, पानीपत में 199 और सोनीपत में एक्यूआई 259 दर्ज की गई। जानकारी के लिए बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS