Delhi Pollution Update: दिल्ली में कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण का स्तर, गंभीर श्रेणी में AQI

Delhi Pollution Update: दिल्ली में कोहरे ने बढ़ाया प्रदूषण का स्तर, गंभीर श्रेणी में AQI
X
Delhi Pollution Update: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने दी है।

Delhi Pollution Update दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे के कारण वातावरण में प्रदूषक तत्व जमा होने के लिए दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है। जिससे लोगों को सांस देने और अन्य प्रकार की समस्या आनी शुरू हो गई है। वहीं दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने दी है।

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न शहरों में बृहस्पतिवार को वायु की गुणवत्ता फिर से खराब हो गयी। क्षेत्र के पांच प्रमुख शहर 'डार्क रेड जोन' में पहुंच गए हैं, जो काफी भयावह स्थिति है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ग्रेटर नोएडा में 414, गाजियाबाद में 410 और नोएडा में 398 दर्ज किया गया।

ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 425 और गुरुग्राम में 359 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 401, बागपत में 341, हापुड़ में 116 दर्ज किया गया। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर जनपद में अक्टूबर महीने से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है।

नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 100 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Tags

Next Story