Delhi Air Pollution Today: वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली में बड़ा खतरा, जानें आज का AQI

Delhi Air Pollution Today: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 15 दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है। आज मंगलवार को आनंद विहार पर वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले इंडिया गेट भी धुंध की चपेट में आ गया। इंडिया गेट, जनपद, राष्ट्रपति भवन जैसे इलाकों में भी प्रदूषण की धुंध छाई रही।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में हवा की गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में आज मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।आनंद विहार में एक्यूआई 252 पर पहुंच गया।
वहीं दूसरी तरफ बीते सोमवार को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में ही दर्ज की गई थी। लगातार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। बीते सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में जैसे आनंद विहार ल, कनॉट प्लेस, पंजाबी बाग, धौला कुआं में धुंध की चादर छाई रही। सोमवार सुबह पौने नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया था, जबकि रविवार को एक्यूआई 254 दर्ज किया गया था। वहीं, शनिवार को यह 287 दर्ज किया गया था।
जानकारी के लिए बता दे कि लगातार दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के चलते राज्य सरकार काफी चिंतित है। कई तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है और प्रदूषण फैलाने वाले सभी काम को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि भीड़ वाली जगहों पर लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है।
प्रदूषण के कारण राजधानी के कई इलाकों में धुंध छा गई। इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। केन्द्र सरकार की एजेंसी ने बताया कि रविवार को पराली जलाने की 1,230 घटनाएं हुईं, जो इस मौसम में एक दिन में पराली जलाने की अब तक कि सबसे ज्यादा घटनाएं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS