Delhi Air Quality : दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ

Delhi Air Quality : दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ
X
देश की राजधानी से सटे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार को स्मॉग की एक परत छा गई है। क्योंकि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली और इस से सटे एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार को स्मॉग की एक परत छा गई। इसकी वजह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का बहुत खराब श्रेणी में पहुंचना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने बताया कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता (air quality) 390 के सूचकांक (AQI) के साथ बहुत खराब श्रेणी में है। SAFAR ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा AQI आज बहुत खराब श्रेणी में है।

परिवहन स्तर (925 mb) पर हवाएं आज कम हो गई हैं, लेकिन हवा की दिशा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। यह अगले दो दिनों तक और ज्यादा खराब के ऊपरी छोर से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है। वही आज लोधी रोड पर एक्यूआई स्तर (AQI level) 387 दर्ज किया गया। तो आईआईटी पर 378 के एक्यूआई दर्ज (AQI recorded) किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के नॉर्थ कैंपस क्षेत्र में AQI level 400 के करीब दर्ज हुआ।

वही आज पड़ोसी राज्यों में पराली (Parali) जलाने की घटना में कमी आई है। फसल अवशेष जलाने का हिस्सा लगभग PM2.5 में 26 फीसदी है। वही दिल्ली के एक निवासी ने कहा, दिल्ली में लोगों को दिन प्रतिदिन सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्या हो रहा है। मैं सुबह की सैर के लिए बाहर जाना पसंद करता हूं। लेकिन अब मैं अपने परिवार के लिए सामान खरीदने के लिए अपने घर से बाहर कदम रखता हूं। राष्ट्रीय राजधानी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे 13.8 डिग्री तापमान दर्ज किया।

Tags

Next Story