दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई: 28 करोड़ की हीरे जड़ी 7 घड़ियां और करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार

देश के दो प्रमुख दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को कम से कम 100 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध सामान जब्त हुआ है। एक तरफ दिल्ली में कस्टम विभाग ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से 7 घड़ियां बरामद की हैं। वहीं दूसरी तरफ मुंबई एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है।
मीडिया रिपोर्ट, 7 हीरे जड़ी घड़ियों में एक घड़ी की कीमत 28 करोड़ बताई जा रही है। इनमें से एक घड़ी जैकब एंड कंपनी की है। इस पर हीरे जड़े हुए हैं। इसकी कीमत 27 करोड़ रुपए है। सात लक्जरी कलाई घड़ियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी भी हो गई है। हीरे और सोने से जड़ी एक जैकब एंड कंपनी घड़ी और 27 करोड़ रुपये के हीरे जड़े हुए हैं।
कुल मिला कर जमाखोरी में सभी सामान कुल 28 करोड़ रुपये से अधिक हो गए। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क आयुक्त जुबैर रियाज कामिली ने कहा कि यह वाणिज्यिक या विलासिता के सामानों की सबसे बड़ी जब्ती है।
अधिकारी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को डिलीवरी के लिए ले जा रहा था। यात्री को इस ग्राहक से मिलना था। जिसके बारे में कहा जाता है कि वह गुजरात का रहने वाला है। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में बैठक होनी थी।
जबकि दूसरी तरफ राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट से एक तस्कर के पास से 16 किलो ड्रग्स बरामद किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसे विदेश से मुंबई लाया गया था और इसे दिल्ली ले जाना था। लेकिन अधिकारियों ने जांच पड़ताल के दौरान ही जब्त कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS