CM केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामले में AAP ने की SIT जांच की मांग, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर कल हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की 6 टीमें और लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा अब आम आदमी पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (Special Investigation Team) गठित करने की मांग कर रही है। आप पार्टी ने एसआईटी जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है। आप ने कहा कि वह चाहती है कि मामले की स्वतंत्र जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए।
दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
बता दे विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर लगे बैरिकेड्स (Barricades) तोड़ दिए थे। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने बुधवार को आरोप लगाया है कि भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां मुख्यमंत्री के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बैरिकेड्स पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।
बीजेपी के गुंडे CM @ArvindKejriwal जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई. https://t.co/oSFc2kWaDC
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
और दरवाजे पर लगा 'बूम बैरियर' भी टूट गया है। उन्होंने आगे कहा भाजपा के गुंडों ने मुख्यमंत्री के घर में तोड़फोड़ की। पुलिस भाजपा कार्येकर्ता को रोकने के बजाय घर के गेट तक ले गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS