Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, जानें दिल्ली-NCR में कहां कितना बढ़ा AQI

Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, जानें दिल्ली-NCR में कहां कितना बढ़ा AQI
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाके प्रदूषण (Delhi Pollution) की चपेट में है। यहां दिवाली से पहले ही चारों ओर धुंध छाई हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाके प्रदूषण (Delhi Pollution) की चपेट में है। यहां दिवाली से पहले ही चारों ओर धुंध छाई हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 6 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 266 दर्ज किया गया।

वही आनंद विहार में AQI 373 (PM1O स्तर) है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। सफर के मुताबिक अगर दिल्ली में इस दिवाली आतिशबाजी पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी भी रही तो प्रदूषण गंभीर स्तर पर होगा। वही नोएडा सेक्टर 1 में एक्यूआई 228, सेक्टर 125 में 220, सेक्टर 62 में 249 और नोएडा सेक्टर 116 में 258 दर्ज की गई। वही गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई (AQI) 236 और लोनी में 325 दर्ज किया गया है।

इसके अलावा सेक्टर 51 में एक्यूआई (AQI) 303 है जो बेहद खराब श्रेणी में है। इसी तरह फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई 270 है। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 303 है जो बेहद खराब श्रेणी में है। इसी तरह फरीदाबाद के सेक्टर 11 में एक्यूआई 270 दर्ज किया गया है।

वही दिल्ली की वायु गुणवत्ता दो दिन बाद यानी 24 अक्टूबर तक बेहद खराब स्तर पर पहुंच सकती है। SAFAR के अनुसार 24 अक्टूबर से हवाएं पंजाब-हरियाणा-पश्चिम यूपी से दिल्ली की ओर बहने लगेंगी, ऐसे में दिल्ली में पराली के धुएं से प्रदूषण बढ़ने की पूरी संभावना है। दिल्ली का PM2.5 23 अक्टूबर को 5%, 24 अक्टूबर को 8% और 25 अक्टूबर को 16-18% बढ़ सकता है। रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुताबिक पराली जलाने से दिल्ली में हॉट स्पॉट बन सकते हैं।

Tags

Next Story