केजरीवाल सरकार ने डॉ अंबेडकर म्यूजिकल फेस्टिवल शो का कार्यक्रम बढ़ाया, सिसोदिया बोले- जनता से मिली...

केजरीवाल सरकार ने डॉ अंबेडकर म्यूजिकल फेस्टिवल शो का कार्यक्रम बढ़ाया, सिसोदिया बोले- जनता से मिली...
X
देश की राजधानी में दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा 25 फरवरी से 12 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में डॉ बीआर अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) के जीवन पर आधारित एक संगीत नाटक का आयोजन किया गया था।

देश की राजधानी में दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा 25 फरवरी से 12 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में डॉ बीआर अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) के जीवन पर आधारित एक संगीत नाटक का आयोजन किया गया था। अब दिल्ली सरकार ने शनिवार को फैसला किया है कि इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाया जाएगा और अब इसका आयोजन 24 मार्च तक किया जाएगा।

निर्देशक महुआ चौहान के 120 मिनट के बाबासाहेब द ग्रैंड म्यूजिकल शो (The Grand Musical Show) में अभिनेता रोहित रॉय ने अंबेडकर की भूमिका निभाई है। इस शो को बढ़ाने का फैसला उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने जनता की मांग पर लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि बाबासाहेब द ग्रैंड म्यूजिकल शो 10 और दिनों तक चलेगा।

इस शो का उद्धघाटन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किया था, केजरीवाल ने कहा था कि पहले यह शो 5 जनवरी से शुरू होना था लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण इसे टालना पड़ा थे। सिसोदिया ने शो की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे शो के लिए पूरे भारत से लोगों की प्रतिक्रिया देखकर खुशी हो रही है। मुझे खुशी है कि केजरीवाल सरकार लोगों के बीच बाबासाहेब की विचारधारा के वाहक के रूप में काम कर रही है।

हम सभी को अपने आगामी शो में शामिल होने और बाबासाहेब की विरासत से सीखने के लिए आमंत्रित करते हैं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले बाबासाहेब द ग्रैंड म्यूजिकल शो की टिकट बुक (Ticket Book ) करने के लिए आप 8800009938 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप www.babasahebmusical.in पर जाकर भी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि इस टिकट के लिए कोई शुल्क नहीं है लेकिन फिर भी बुकिंग जरूरी है।

Tags

Next Story