अब आप चलती Metro में मना पाएंगे बर्थडे और एनिवर्सरी, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये

हर कोई अपने जन्मदिन और सालगिरह को खास तरीके से मनाने की ख्वाहिश रखता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रयास करते हैं। अगर आपको चलती मेट्रो में अपनी या किसी की सालगिरह और जन्मदिन मनाने का मौका मिले तो कैसा रहेगा! इससे पहले कि आप इसके बारे में सोचना शुरू करें, हम आपको बता दें कि अब आप अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ मेट्रो में पार्टी कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (noida metro rail corporation) एक अधिकारी ने बताया कि अब एनएमआरसी (nmrc) ने मेट्रो के अंदर पार्टी करने का सुनहरा मौका दिया है। कोई भी जन्मदिन या शादी की सालगिरह या किसी अन्य पार्टी का आयोजन कर सकता है। हालांकि इसकी शुरुआत साल 2020 में हुई थी, लेकिन कोरोना माहमारी के चलते उनकी इस पहल का किसी ने फायदा नहीं उठाया।
अब जबकि कोरोना संक्रमण चला गया है, एनएमआरसी (nmrc) ने इसे फिर से शुरू कर दिया है। अधिकारी ने कहा चार ऐसे कोच बनाये जा रहे है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने परिवार या दोस्तों के साथ कोई भी कार्यक्रम कर सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ एक कोच या स्टेशन बुक करना होगा। जिसके बाद आप नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन (noida metro aqua line) पर पार्टी कर सकते हैं। फिलहाल इस खास सुविधा के लिए लोगों की भर्ती की जा रही है। जो पूरे प्रबंधन की देखभाल करेगा।
इतने चुकाने होंगे दाम
अगर आप नॉर्मल कोच बुक करते हैं तो आपको 8 हजार रुपए देने होंगे, लेकिन यह रनिंग कोच बिना डेकोरेट किए होगा। वही आप बिना रनिंग कोच और बिना डेकोरेटेड कोच को 5 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 10 हजार रुपये में आपको डेकोरेटेड रनिंग कोच मिलेगा। जबकि आप 7 हजार में बिना रनिंग कोच डेकोरेट (Running Coach Decorate) के साथ बुक कर सकते है।
ये होगी शर्ते
मोमबत्तियां और स्प्रे सख्त वर्जित होंगे। आप मोमबत्तियों का उपयोग मेट्रो स्टाफ की अनुमति के बाद ही कर सकते हैं। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग ही शामिल हो सकते है। बुकिंग का समय सुबह 6 बजे से रात 10:45 बजे तक होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS