दिल्ली : ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल पर आवारा सांड ने किया हमला, देखें वीडियो

देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कांस्टेबल (Constable) पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे(CCTV Cameras) में कैद हो गई। यह मामला 31 मार्च की शाम पूर्वी दिल्ली के दयालपुर (Dayalpur) इलाके का है। सिपाही की पहचान ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। ड्यूटी के दौरान ज्ञान सिंह शेरपुर चौक पर खड़े थे, तभी सांड ने पीछे से उन पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गए।
मौके पर मौजूद उनके साथी पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया, और पास के निजी अस्पातल (Private Hospital) में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
#Delhi-के नार्थ ईस्ट इलाके के दयालपुर इलाके में आवारा सांड ने पुलिस के कॉन्स्टेबल पर अचानक हमला कर दिया। #CCTV में देखा जा सकता है कि सांड ने कैसे कांस्टेबल ज्ञान सिंह को अपने सींग में उठाकर पटक दिया। इस हमले में #Traffic कांस्टेबल ज्ञान सिंह घायल हुए। यह घटना 31 मार्च की है। pic.twitter.com/BmvicqPClf
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) April 3, 2022
इस घटना को सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे ड्यूटी पर मौजूद ज्ञान सिंह को एक आवारा सांड ने अपने नुकीले सींगों से उठाकर पटक दिया। यह सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) 26 सेकेंड का है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल से एक राहगीर की फोटो खींच रहे थे। तभी पीछे से सांड आया और उन्हें उठाकर पटक दिया। हालांकि गनीमत रही कि सांड उनको जमीन पर गिरकर चला गया और उनपर दुबारा पर हमला नहीं किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS