IAS की तैयारी कर रही छात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की मोदी-योगी की आपत्तिजनक फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में रहने वाली एक छात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर को सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म पर अपलोड कर दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार की गई युवती आईएएस प्रतियोगिता (IAS competition) की तैयारी कर रही है।
गिरफ्तार छात्रा पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है। थाना बिसरख के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक डॉ रजत शर्मा ने थाना बिसरख में रागिनी यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि रागिनी यादव नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ की। थोड़ी देर की खींचतान के बाद, संदिग्ध छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने अब रागिनी यादव (ragini yadav) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी रागिनी यादव कई नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और पोस्ट कर चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS