दिल्ली : क्लास में छात्र को हंसता देख गुस्साए टीचर ने किया किया लहूलुहान, परिजनों ने पता लगते ही उठाया बड़ा कदम

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका साऊथ इलाके (Dwarka South Area) में एक निजी स्कूल ( Private School) के 12वीं कक्षा छात्र ने टीचर पर पिटाई कर दांत तोड़ने का आरोप लगाया है। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज (Case Registered) कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी (Police Officer) के मुताबिक पीड़ित छात्र अर्पित (16) नजफगढ़ के गोपाल नगर (Gopal Nagar) बी ब्लॉक में रहता है।
वह द्वारका सेक्टर-11 स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। 31 मार्च को पीटीआई शिक्षक (PTI Teacher) गजेंद्र (Gajendra ) सेकेंड पीरियड (Second Period) में क्लास ले रहे थे। सभी बच्चे क्लास में फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) की बात करते हुए हस रहे थे। इसी बीच टीचर ने उठकर पहले अर्पित के दोस्त को पीटा और फिर अर्पित की गर्दन पकड़कर डेस्क पर दे मारा मुंह। इस वजह से अर्पित का दांत टूट गया।
अर्पित ने टीचर को टूटा हुआ दांत पकड़े दिखाया तो उसने फिर धमकी दी। इसके बाद अगले पीरियड में दूसरी टीचर क्लास में आई। तो अर्पित ने उनको पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता को फ़ोन कर बुलाया गया।
पिता योगाश कुमार (Yogash Kumar) ने स्कूल में आकर बच्चे की हालत देखी। और उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना के मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे का डीडीयू में मेडिकल करवाकर दांत को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पिता के सामने छात्र का बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS