DMRC के ई-ऑटो चलाएंगी महिलाएं, डीटीसी बस चलाने के लिए दिल्ली सरकार ने...

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षित कुछ ई-ऑटो (e-auto) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (delhi metro rail corporation) को दे दिए हैं। इसके साथ ही अब इन परमिट के तहत चलने वाले ई-ऑटो मेट्रो स्टेशनों ( e-auto metro stations) से लास्ट माइल कनेक्टिविटी (last mile connectivity) के तहत चलेंगे।
इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने डीएमआरसी (dmrc) के सामने एक शर्त रखी है कि उन्हें सिर्फ महिला ड्राइवर (women drivers) ही चला सकेंगी. सरकार (delhi government) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम महिला टैक्सी चालकों के भी संपर्क में हैं और अधिक महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों से भी मदद ले रहे हैं.
गौरतलब है कि सार्वजनिक परिवहन की बसें, टैक्सी और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा (ई-ऑटो) आदि चलाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार (delhi government) ने ई-ऑटो के संयुक्त स्वामित्व की भी अनुमति दी है। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत ई-ऑटो आरक्षित किए गए हैं। डीटीसी (dtc) चलाने के लिए ऊंचाई प्रतिबंधों में ढील दी गई है, ताकि महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (delhi transport corporation) की बसें चला सकें।
एक नई पहल में ई-ऑटो का सह-पंजीकरण शामिल है। जिसके तहत एग्रीगेटर या कंपनियां परमिट धारक के साथ संयुक्त रूप से एक इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicles) का मालिक हो सकता है, ड्राइवर महिला किश्तों में लागत का भुगतान कर सकती है और कुछ वर्षों के बाद ई-ऑटो की मालिक बन सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS