Delhi : अगले साल तक साफ हो जाएगी यमुना, सत्येंद्र जैन बोले- डुबकी लगाने के लिए...

Delhi : अगले साल तक साफ हो जाएगी यमुना, सत्येंद्र जैन बोले- डुबकी लगाने के लिए...
X
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर 2023 तक दिल्ली में यमुना नदी ( Yamuna River) पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर 2023 तक दिल्ली में यमुना नदी ( Yamuna River) पूरी तरह से साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले साल के अंत तक यमुना नदी नहाने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हो जाएगी और उसमें फिर से मछलियां (Fishes) दिखाई देने लगेंगी।

जैन ने कहा कि अगले 15 माह के भीतर सभी क्षेत्रों को सीवरेज सिस्टम (Sewerage System) से जोड़ दिया जाएगा और अगले छह माह में सारा दूषित पानी (Contaminated Water) एकत्र कर लिया जाएगा। जैन ने कहा कि हम 2025 से पहले दिसंबर 2023 तक यमुना को साफ कर देंगे। सभी नालों की पूरी तरह से सफाई कराई जाएगी। मुझे पूरा यकीन है। मैं आपको दिल्ली में कहीं भी यमुना नदी में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित करूँगा हूं।

मंत्री ने कहा कि अगली दिल्ली का भूजल स्तर उतना ही अच्छा होगा, जितना 50 साल पहले हुआ करता था। उन्होंने कहा कि दिल्ली-हरियाणा सीमा (Delhi-Haryana Border) के पास पल्ला में 25 एकड़ जमीन पर एक प्रयोग किया गया, जो सफल रहा और अब इसे दोहराया जा रहा है। पल्ला परियोजना राजधानी में जलापूर्ति को बढ़ावा देने के दिल्ली सरकार के प्रयास का हिस्सा है।

इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी जिसके तहत बारिश के मौसम (Rainy Season) में बाढ़ वाले क्षेत्रों में यमुना का अतिरिक्त पानी उथले बैराज में एकत्र किया जाता है। इसके तहत 33 दाब मापने वाले यंत्र (पीजोमीटर) लगाए गए हैं ताकि भूजल स्तर (Ground Water Level) में वृद्धि का पता लगाया जा सके।

Tags

Next Story