5 साल तक Delhi Metro की कमान संभालेंगे विकास कुमार, लंबे से मेट्रो में इस पद पर दे रहे हैं सेवा

5 साल तक Delhi Metro की कमान संभालेंगे विकास कुमार, लंबे से मेट्रो में इस पद पर दे रहे हैं सेवा
X
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने विकास कुमार (Vikas Kumar) को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। वह अगले 5 वर्षों तक प्रबंध निदेशक के रूप में बने रहेंगे।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने विकास कुमार (Vikas Kumar) को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। वह अगले 5 वर्षों तक प्रबंध निदेशक के रूप में बने रहेंगे।

परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार विकास कुमार को 1 अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Delhi Metro Rail Corporation Limited) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

डीएमआरसी (DMRC) के प्रबंध निदेशक के रूप में विकास कुमार की नियुक्ति को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने मंजूरी दी थी। वही कुमार वर्तमान में डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं।

डॉ. मंगू सिंह आज होंगे रिटायर्ड

वर्तमान प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ( Dr. Mangu Singh) 31 मार्च को यानी आज रिटायर्ड हो रहे हैं, इससे पहले उनकी सेवाओं को कई बार बढ़ाया गया था। दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे थे. इस पद के लिए 20 से अधिक नामों का चयन किया गया और योग्यता और अनुभव के आधार पर निदेशक विकास कुमार का नाम चयन समिति द्वारा तय किया गया और अनुमोदन के लिए भेजा गया था।

विकास कुमार डीएमआरसी के होंगे तीसरे एमडी

विकास कुमार ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है और उन्होंने दिल्ली आईआईटी से एमटेक भी किया है। विकास लंबे समय से दिल्ली मेट्रो से जुड़े हुए हैं और वह काफी अनुभवी भी हैं। 11 साल बाद दिल्ली मेट्रो के नए एमडी ई श्रीधरन के बाद डीएमआरसी के तीसरे एमडी होंगे। श्रीधरन (Sreedharan) के बाद डीएमआरसी तीसरे प्रबंध निदेशक होंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि नए एमडी के पदभार संभालने के बाद दिल्ली मेट्रो फेज-4 के काम में और तेजी आएगी।

Tags

Next Story