Delhi Anti Encroachment Drive: दिल्ली में कल से फिर चलेगा बुलडोजर, जानें कहां-कहां होगी कार्रवाई

Delhi Anti Encroachment Drive: दिल्ली में एक बार फिर कल यानी सोमवार से बुलडोजर चलना शुरू हो रहा है। साल 2022 में जहांगीरपुर, शाहीन बाग, ओखला सहित कई क्षेत्रों में चलाया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान बहुत चर्चा में रहा है। इसी तरह 2023 में महरौली इलाके में भी डीडीए का एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव काफी चर्चा में रहा था। डीडीए की कार्रवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस अभियान कर रोक लगा दी थी।
अब एक बार फिर राजधानी दिल्ली की सड़कों पर नए सिरे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बार पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम और डीडीए ने इसके लिए 375 अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को चिन्हित किया है। स्पेशल टास्क फोर्स के दिशा निर्देश पर डीडीए, एमसीडी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सोमवार से एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई शुरू करेंगे।
दरअसल, इसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने एक रिपोर्ट तैयार की थी। पीडब्ल्यूडी की सूची में सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के 375 मामले सामने आए थे। इस रिपोर्ट में 225 अस्थायी व 125 स्थायी अतिक्रमण हैं। रिपोर्ट तैयार करने के बाद पीडब्ल्यूडी की विशेष सचिव द्वारा इन्हें हटाने का सर्कुलर जारी किया है। बता दें कि इस अभियान के मकसद दिल्ली की सड़कों को ट्रैफिक मुक्त किया जाना है।
इसको लेकर साल 2017 में दिल्ली की 77 प्रमुख सड़कों को जाम मुक्त करने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन पांच साल में केवल 13 स्थायी व 66 अस्थायी अतिक्रमण व अवैध निर्माण ही हटाए जा सके और दिल्ली में अवैध अतिक्रमण अधिक बढ़ता गया। इसको ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी की विशेष सचिव द्वारा जारी आदेश के बाद अब इन्हें हटाने की तैयारी शुरू हो गई है।
दिल्ली के रिंग रोड पर इस अभियान को चलाया जाएगा उनमें कालिंदी कुंज रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, इग्नू रोड, महरौली-बदरपुर रोड, मथुरा रोड, शांतिपथ-आरटीआर मार्ग, गोपालपुर रेड लाइट से जगतपुर ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, नजफगढ़ रोड, पुराना यमुना पुल से अप्सरा बॉर्डर जीटी रोड कॉरिडोर, पटेल रोड, रोहतक रोड, किलोकरी गांव से लाजपत नगर, ओल्ड पटपड़गंज रोड, बुराड़ी रोड, वजीराबाद रोड, अरबिंदो मार्ग, रोड नंबर 13ए, शास्त्री नगर, जहांगीरपुरी, करोल बाग समेत अन्य इलाकों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS