देशभक्ति की भावना जगाने के लिए दिल्ली में 75 स्थानों पर फहराए गए 115 फीट ऊंचे तिरंगे, CM केजरीवाल ने कही ये बात

देशभक्ति की भावना जगाने के लिए दिल्ली में 75 स्थानों पर फहराए गए 115 फीट ऊंचे तिरंगे, CM केजरीवाल ने कही ये बात
X
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को 75 स्थानों पर 115 फीट का राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने की शुरुआत की।

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को 75 स्थानों पर 115 फीट का राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने की शुरुआत की। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में हमारा लक्ष्य दिल्ली में 500 जगहों पर झंडे लगाने का है। केजरीवाल ने कहा, "मुझे बताया गया है कि किसी भी शहर में इतनी ऊंचाई के झंडे पर इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) नहीं फहराया गया है।

अगर यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) के लिए क्वालीफाई करता है, तो हम इसकी जांच करवाएंगे।" 15 अगस्त, 2021 तक, पीडब्ल्यूडी (PWD) ने शहर के पांच स्थानों, पूर्वी किदवई नगर, रानी बाग, पूर्वी विनोद नगर, कालकाजी और द्वारका में हाई-मास्ट राष्ट्रीय ध्वज फहराए थे। अब शहर में हाई मास्टेड तिरंगे (High Masted Tricolour) की कुल संख्या 80 हो गई है।

बता दें दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 2021-22 के बजट में शहर में 500 जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने शुरुआत में 35 मीटर ऊंचे झंडे लगाने की योजना बनाई थी। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने देश भक्ति बजट (Desh Bhakti Budget) के रूप में 45 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। बाद में इसे संशोधित कर 84 करोड़ कर दिया गया। दिल्ली के अधिकारियों का कहना है कि अब यह खर्च 104.4 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Tags

Next Story