Delhi: अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर में कूड़े से बिजली बनाने वाले प्लांट का किया शुभारंभ, MCD को लेकर कही ये बड़ी बात

Delhi: अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर में कूड़े से बिजली बनाने वाले प्लांट का किया शुभारंभ, MCD को लेकर कही ये बड़ी बात
X
केंद्र सरकार पूरे देश के नगर निगमों को ग्रांट देती है लेकिन दिल्ली नगर निगमों को नहीं देती है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगमों से आग्रह किया कि बिना भ्रष्टाचार के ढंग से एमसीडी को चलाइये।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गाजीपुर के पॉलिट्री मार्केट में कूड़े से बिजली बनाने वाले प्लांट का शुभारंभ किया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कूड़े से बिजली और कूड़े से खाद्य बनाने वाला प्लांट शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्केट से रोजाना जिसना कूड़ा पैदा होगा उसे बिजली बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है पर साफ-सफाई नहीं देखने को मिलती है। उन्होंने दिल्ली में मौजूद तीन कूड़े के पहाड़ का जिक्र किया और आने वाले समय में इनको कम करने के लिए दिल्ली में कई ऐसे प्लांट लगाने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग जगह से निकले कूड़े को खत्म करने को कहा है। इसके बाद उन्होंने एमडीसी को घेरते हुये कहा कि एमसीडी में बहुत भ्रष्टाचार है।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान नगर निगम अस्पतालों के डॉक्टरों ने हमारे लिए अपने जीवन को खतरे में डाला, लेकिन उन्हें उनका वेतन नहीं मिला। यह शर्मनाक है। हर किसी को बिना राजनीति करे इनको वेतन देने पर ध्यान देना चाहिए। दिल्ली नगर निगम पर निशाना साधते हुये केजरीवाल बोले जितना पैसा सविधान में लिखा है उसे ज्यादा पैसा दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को दी है।

ऐसे में डॉक्टर्स, टीचर्स और सफाइकर्मियों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का 3800 करोड़ रुपये एमसीडी पर बकाया है। जिसमें दिल्ली जल बोर्ड भी आते है। केंद्र सरकार पूरे देश के नगर निगमों को ग्रांट देती है लेकिन दिल्ली नगर निगमों को नहीं देती है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगमों से आग्रह किया कि बिना भ्रष्टाचार के ढंग से एमसीडी को चलाइये।

Tags

Next Story