विधानसभा में CM केजरीवाल ने सिसोदिया की तारीफ के बांधे पुल, CBI की छापेमारी को बताया फर्जी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सियासत में मची उथल-पुथल के बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने शुक्रवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सदन को संबोधित किया। सदन में सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा इस देश में एक ही शिक्षा मंत्री है।
अगर आप अमेरिका के लोगों से पूछें तो भी वे कहते हैं कि दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) है। केजरीवाल ने भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा (BJP) केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरूपयोग कर रही है।
The raid continued for 14 hrs but not a single penny was found. No jewellery was found, no cash was found, no documents of any land or property were found & no incriminating document was found - nothing was found. It was a false raid: Delhi CM Arvind Kejriwal on CBI raid on Dy CM pic.twitter.com/Dk6LCT7NAZ
— ANI (@ANI) August 26, 2022
उन्होंने आगे कहा सीबीआई (CBI) की 14 घंटे तक छापेमारी चलती रही लेकिन एक रुपया भी नहीं मिला। कोई आभूषण नहीं मिला, कोई नकद नहीं मिला, किसी भी भूमि या संपत्ति का कोई दस्तावेज नहीं मिला और कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिला, कुछ भी नहीं मिला। यह एक फर्जी छापेमारी थी।
It is being said that they broke away a number of MLAs. I received phone calls, people asked me if everything is alright. I'd like to bring a Confidence Motion in House to show people that not even one went away,that BJP's Operation Lotus became "Operation keechad" here: Delhi CM pic.twitter.com/1vLNyed6jU
— ANI (@ANI) August 26, 2022
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन मनीष सिसोदिया का फोन आया, उन्हें बीजेपी की ओर से सीएम बनने की पेशकश की गई. केजरीवाल ने कहा मैंने जरूर पिछले जन्म में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे, इसलिए मुझे उनके जैसा डिप्टी सीएम मिला। जिन्होंने सीएम पद को ठुकरा दिया। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चल रहा है। दिल्ली में खरीद-फरोख्त के लिए 800 करोड़ रुपये रखे गए हैं। गुजरात और अन्य राज्यों में उनका गढ़ ढह रहा है। अगर हम घोषणा करते हैं कि हम गुजरात चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो सारी जांच बंद जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS