Delhi Budget 2021: 8 मार्च से दिल्ली विधानसभा में शुरू होगा बजट सत्र, इन मुद्दों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

Delhi Budget 2021: 8 मार्च से दिल्ली विधानसभा में शुरू होगा बजट सत्र, इन मुद्दों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
X
Delhi Budget 2021: दिल्ली सरकार का बजट पिछले साल 65,000 करोड़ रुपये का था। दिल्ली सरकार ने पिछले बजट में हर बार की तरह बढ़ोतरी की थी। इस बार भी 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रहने की संभावना है। पिछले साल दिल्ली में विराजमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दिल्ली विधानसभा में कुल 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

Delhi Budget 2021 दिल्ली में अगले सप्ताह से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान दिल्ली सरकार विधानसभा (Delhi Assembly) में बजट (Budget) पेश करेगी। इस बार का बजट दिल्ली के लिए अहम होने वाली है। क्योंकि दिल्ली में देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से काफी प्रभाव पड़ा है। वहीं रोजगार, उद्योग, शिक्षा (Education) और स्वास्थ्य (Health) जैसे मुद्दों अहम रहने वाले है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) इन सभी मुद्दों पर फोकस करने वाली है।

वहीं, दिल्ली सरकार का बजट सत्र आगामी 8 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा। तकरीबन एक सप्ताह तक चलने वाले बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में 2021 का बजट पेश किया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के इस बार बजट पर लोगों की खास नजर रहेगी, क्योंकि दिल्ली सरकार के राजस्व पर भी कोरोना काल का काफी असर पड़ा है। बावजूद इसके इस बजट में भी शिक्षा और स्वास्थ्य को दिल्ली सरकार पहले की तरह प्राथमिकता दे सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार का बजट पिछले साल 65000 करोड़ रुपये का था। दिल्ली सरकार ने पिछले बजट में हर बार की तरह बढ़ोतरी की थी। इस बार भी 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट रहने की संभावना है। पिछले साल दिल्ली में विराजमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दिल्ली विधानसभा में कुल 65,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

कोरोना के चलते बजट पेश होने के साथ ही दिल्ली विधानसभा में बगैर चर्चा के ही बजट पास हो गया था। इस बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई थी। कोरोना के चलते बजट पर चर्चा ही नहीं हुई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार सदन में बजट को अन्य पार्टियों के समुख पेश किया जाएगा। अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी राज्यों की तरह ही दिल्ली का बजट भी पेपरलैस पेश किया जाएगा।

Tags

Next Story