मनीष सिसोदिया ने BJP को बताया 'भारतीय खोखा पार्टी', बोले- अगर अरविंद केजरीवाल PM होते...

राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि भारतीय खोखा पार्टी (Bhartiye Khokha Party) के लोग नहीं हैं, होते तो अच्छा होता सवाल-जवाब सुनते। जन्माष्टमी के दिन मैं पूजा करने के लिए तैयार हुआ था, तभी मुझे न्यूयॉर्क टाइम्स की वह खबर देखने को मिली।
उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स (ew York Times) की वो खबर भी देखी थी, जिसमें गंगा में लाशें बहती दिखी थी, इस खबर से दिल दुखी था। मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि एक हजार छापेमारी करो, कुछ नहीं मिलेगा। सिसोदिया ने कहा उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी "पूरी तरह से फर्जी" है। धूल में लट्ठ मरना हैं, तो स्रोत लिखें, स्रोत पर एफआईआर है। ऐसा पहली बार हुआ है।
Delhi | Conduct 1000 more raids but you will not find anything on me. I've worked towards moving the education of Delhi forward, that's the only thing I am guilty of. They aren't able to digest the world praising what we've done: Dy CM Manish Sisodia in Delhi Legislative Assembly https://t.co/Hw1cDxoDJJ pic.twitter.com/qkUzxIvFY7
— ANI (@ANI) August 26, 2022
सीबीआई ने घर के कोने-कोने में तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। 14 घंटे तक छापेमारी की गई, लेकिन एक पैसे की बेईमानी का कोई सबूत नहीं मिला। मेरे सचिवालय कार्यालय में भी छापेमारी हुई, कुछ सरकारी फाइलें, कंप्यूटर, मोबाइल भी ले गए। उन्होंने कहा हजारों छापेमारी करो, कुछ नहीं मिलेगा। हमने दिल्ली की शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम किया है, अगर यह बेईमानी है तो जो सजा देनी है दे दो।"
सिसोदिया ने आगे कहा कि राज्य सरकारों को गिराने के लिए एक "सीरियल किलर" की तरह व्यवहार कर रहा है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दूसरों के भले कामों को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी व्यक्ति को असुरक्षा की भावना से इतना पीड़ित नहीं देखा। अगर अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री होते और मैं किसी और सरकार में शिक्षा मंत्री होता तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया होता।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS