दिल्ली विधानसभा सत्र 14 सितंबर से होगा शुरू, सदस्यों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच 14 सितंबर से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। इस बार विधानसभा सत्र पिछली बार से बिलकुल अलग होगा। क्योंकि इस बारी विधानसभा सत्र में जाने के लिए विधानसभा सदस्यों को मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इस बार सत्र में बाहरी लोगों का सदन में आना मना है। वहीं विधानसभा सत्र हिस्सा लेने के लिए सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाना होगा। 11 सितंबर को कोरोना टेस्ट करवाने का आयोजन भी विधानसभा में करवाया जाएगा। जहां सदस्य अपना आधार कार्ड दिखाकर अपना टेस्ट करवा सकते है।
कोरोना महामारी को देखते हुये इस बारी विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों की बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया। जैसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सभी मंत्री, विधानसभा की उपाध्यक्ष, चीफ व्हिप और नेता विपक्ष के लिए सीट आरक्षित रहेगा। इनके अलावा, बाकी सभी विधायकों के लिए सीट की व्यवस्था ऐसा होगा जो पहले आएंगे वह अपनी सीट ले सकते है। कोविड-19 से किसी विधानसभा सदस्य या सदन में संक्रमण का फैलाव न हो सके इसलिए सोशल डिस्टेंडिंग बनाए रखने के लिए विधानसभा हॉल के भीतर बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुरानी व्यवस्था नहीं रहेगी।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में दो महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 4039 नये मामले सामने आये है। जबकि कोविड-19 से 2623 मरीज ठीक हो कर घर चले गये है। वहीं एक दिन में 20 लोगों की मौत हो गई है। मामले बढ़ने के साथ 7.41 संक्रमण दर है। कोविड के नये मामले के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख से अधिक हो चुके है। वहीं 1 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी को मात दे चुके है।
दिल्ली में कोरोना से 4638 मरीजों की इस महामारी की वहज से मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 23773 सक्रिय मरीज है। वहीं इस समय दिल्ली में 12518 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे है। कोविड अस्पतालों में 9 हजार के करीब बेड खाली है। इन अस्पतालों में 6 हजार के करीब मरीजों का इलाज हो रहा है। कोविड सेंटरों और हेल्थ सेंटरों में 4500 बेड उपलब्ध है। 2 हजार के करीब मरीजों का इन सेंटरों में उपचार किया जा रहा है। कोरोना मामले बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई अब इसके आंकड़े बढ़कर 1226 हो गये है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS