Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र इस दिन से होगा शुरू, सदस्य पूछ सकेंगे सवाल

Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार यानी 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि बजट सत्र के बाद ये पहला पत्र होगा, जिसमें प्रश्नकाल रखा जाएगा। इसमें सदस्य मंत्रियों से अपने क्षेत्रों के सवाल पूछ सकेंगे। वहीं, सत्तापक्ष द्वारा हाल ही संसद की सुरक्षा में चूक का मामला विधानसभा में जोरशोर से उठाया जा सकता है।
इस मामले को लेकर सत्तापक्ष विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साध सकती है। इसके अलावा सदन की बैठक में नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख के मामले भी उठाए जाएंगे। साथ ही कुछ विषयों पर अल्पकालिक चर्चा भी होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के तीखे तेवरों को देखते हुए माना जा रहा है कि यह सत्र भी काफी हंगामेदार रहेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदन पटल पर शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा कागजात पेश किया जाएंगे। वहीं, वित्त मंत्री आतिशी द्वारा ही सदन में दिल्ली माल एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2003 को पेश किया जा सकता है। बता दें सरकार ने दो दिवसीय सत्र ही बुलाया है। इस दौरान 15 और 18 दिसंबर को सदन की दो बैठकें होंगी। हालांकि, इस सत्र को विधानसभा के ‘शीतकालीन सत्र’ के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है, बल्कि सातवीं विधानसभा के चौथे सत्र के चौथे भाग के रूप में सदन की ये बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें :- Delhi: नहीं की स्ट्रीट लाइट ठीक, मंत्री आतिशी ने पांच इंजीनियरों को थमाया नोटिस जारी
कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर सत्र की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली सरकार के 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग हैं। एक दिन में ज्यादा से ज्यादा पांच सवाल ही लिए जाएंगे। ऐसे में दो दिन के सत्र में केवल 10 सवाल ही पूछे जा सकेंगे। सरकार के जितने विभाग हैं, उसके हिसाब से सरकार को कम से कम 10 दिन का सत्र तो बुलाना चाहिए था, ताकि सभी विभागों से संबंधित सवाल पूछे जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS