Delhi crime : जेएनयू में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी की तलाश में जुटीं पुलिस

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में एक छात्रा को झाड़ियों में घसीटकर दुष्कर्म (Rape) की कोशिश का सनसनीखेज मामला सोमवार की रात सामने आया है। इस घटना के बाद जेएनयू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही मंगलवार को छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाया कि परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।
इसी बीच पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया कि वसंत कुंज उत्तर थाने में सोमवार रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर एक पीसीआर कॉल (PCR call) आई, जिसमें जेएनयू परिसर में एक छात्रा से छेड़छाड़ (Student molested) की शिकायत दर्ज कराई गई।
इसके बाद पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) (दक्षिण-पश्चिम) गौरव शर्मा (Gaurav Sharm) वसंत कुंज उत्तर के थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि 17 व 18 जनवरी की रात करीब 11:45 बजे जेएनयू से पीएचडी कर रही एक छात्र ईस्ट गेट के पास कैंपस में घूम रही थी. जब वह विश्वविद्यालय के पूर्वी द्वार के पास से गुजर रही थी, तभी परिसर के अंदर से एक बाइक सवार आया और छात्रा के साथ दुष्कर्म करने लगा।
आरोपी ने झाडिय़ों में खींचकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की शोर मचाने लगी। शोर मचाने पर आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि वसंत कुंज (Vasant Kunj) उत्तर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
वही इस छेड़छाड़ की घटना के विरोध में जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने गेट नंबर पांच से गेट नंबर एक तक वसंत कुंज थाने तक मार्च किया और थाने को घेर लिया। सभी छात्रों ने जेएनयू प्रशासन (JNU Administration) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि जब तक आरोपी नहीं पकड़ा जाता, हमारा विरोध जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS