आज से दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट में टेबल पर शराब परोसी जाएगी, ये हैं कुछ नियम

आज से दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट में टेबल पर शराब परोसी जाएगी, ये हैं कुछ नियम
X
राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ट्रायल बेसिस पर आज बुधवार से होटल, रेस्टोरेंट, क्लब बार और पब में टेबल पर शराब परोसने की इजाजत देने के बाद शुरू हो रही है।

राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ट्रायल बेसिस पर आज बुधवार से होटल, रेस्टोरेंट, क्लब बार और पब में टेबल पर शराब परोसने की इजाजत देने के बाद शुरू हो रही है। सरकार ने कहा कि 9 सितंबर से 30 सितंबर तक यह ट्रायल चलेगा।

कंटेंटमेंट जोन में यह सभी चीजें बंद रहेंगी। इस दौरान लाइसेंस को केंद्र सरकार की तरफ से जारी एसओपी का पूरी तरह से पालन करना होगा और इसका उल्लंघन करने पर बार या रेस्टोरेंट मालिक का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए आबकारी विभाग की टीम बार और रेस्टोरेंट का दौरा करेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में 30 सितंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किए थे। दिल्ली में मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, बार पर पाबंदी लगा दी गई थी और सरकार ने शहर में खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री की अनुमति मई में दी थी।

दिल्ली में आज से छलकेंगे जाम

बुधवार से खुल रहे बार व पब को लेकर बार एवं पब संचालकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। जिसके तहत सभी बार-पब संचालक कोरोना से बचाव के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइज़िंग एवं सामाजिक दूरी के साथ शराब परोसने की व्यवस्था में जुटे हुए थे।

मध्य दिल्ली कनॉट प्लेस के प्रमुख बार टेडी बॉय में मंगलवार को नई व्यवस्था व बदलावों के तहत इंतजामों को अंतिम रूप दिया गया। वहीं बार-पब खुलने से यहाँ काम करने वाले कर्मियों में भी ख़ुशी नज़र आयी। टेडी बॉय बार के सीनियर अधिकारी मदन रावत ने बताया कि हम दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं। जिसके तहत व्यवस्था में कई अहम बदलाव संभव है।

Tags

Next Story