Video Viral: दिल्‍ली में बर्ड फ्लू से हड़कंप! पार्क में मिले मरे कौवें, डॉक्टर्स टीम छानबीन में जुटी

Video Viral: दिल्‍ली में बर्ड फ्लू से हड़कंप! पार्क में मिले मरे कौवें, डॉक्टर्स टीम छानबीन में जुटी
X
Delhi Bird Flu: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कौवें की मौत का कारण बर्ड फ्लू हो सकता है। पार्क के देखरेख करने वाले ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बना कर डाला था। साथ ही उन्होंने कहा कि कई कौवें मरे हुये मिले है और कुछ कौवें मरने की हालात में है।

Delhi Bird Flu: देशभर में कोरोना वायसर के प्रकोप के बीच बर्ड फ्लू से कोहराम मचा हुआ है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कई जांच एजेंसियां इसके सैंपल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी बीच संभावना है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इस खबर के आते ही दिल्ली में हाहाकार मच गया है। दिल्ली के मयूर विहार फेस तीन में स्थित सेंट्रल पार्क में कई कौवों की आकास्मिक मौत का पता चला है। जिससे सरकार अधिकारी और एजेंसियां सख्ते में आ गई है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें कई कौवों की मौत की झलक देखी जा सकती है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कौवें की मौत का कारण बर्ड फ्लू हो सकता है। पार्क के देखरेख करने वाले ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बना कर डाला था। साथ ही उन्होंने कहा कि कई कौवें मरे हुये मिले है और कुछ कौवें मरने की हालात में है।

खबर सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के दो डॉक्टरों की टीम भी उस पार्क में जांच पड़ताल के लिए पहुची थी। मौत की वजह जाने के लिए डॉक्टरों की टीम ने मरे हुये कौवें का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी और डॉक्टर्स का कहना है कि कौवें की मौत दो कारणों हो सकती है। पहला दिल्ली में पड़ रही अधिक ठंड और दूसरा बर्ड फ्लू के कारण फिलहाल रिपॉर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे पता चले की कौवें की असली मौत की वजह क्या है।

सिसोदिया ने कहा- अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शहर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है और अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से आने वाले पॉल्ट्री पक्षियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली के मुर्गी बाजारों में बर्ड फ्लू रोकने के लिए सख्त एहतियात बरतने और इस संबंध में तत्काल दिशा-निर्देशों को लागू करने को कहा है।

Tags

Next Story