दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा: स्कूलों को लेकर सड़क पर भिड़े AAP-BJP नेता, देखें Video

राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) से शुरू हुई सियासी जंग अब दिल्ली के स्कूलों तक पहुंच गई है। इस बीच भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आम आदमी पार्टी के बयान के आधार पर आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) से 500 स्कूलों की सूची मांगी थी।
इसके साथ ही गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज को उनके साथ नए स्कूल देखने की चुनौती दी थी। इसके बाद गौरव भाटिया दिल्ली के नए स्कूलों का रियलिटी चेक करने कौटिल्य स्कूल पहुंचे थे. वह सौरभ भारद्वाज भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की पार्टियों पर आरोप भी लगाए। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी भी की।
बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी @gauravbh स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए। pic.twitter.com/WFhOxOzgTF
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 31, 2022
भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने एक भी नया स्कूल नहीं बनाया। पुराने स्कूलों में नए कमरे बनाकर ही नए स्कूल बनाने का दावा किया जा रहा है। इसी को लेकर गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज को उनके साथ नए स्कूल देखने की चुनौती दी थी। इसके मुताबिक गौरव भाटिया इन नए स्कूलों का रियलिटी चेक करने आए थे। इस दौरान आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी आप कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि हम आपको दिल्ली के स्कूलों में ले चलते हैं। वीडियो में आप देख सकते है सौरभ भारद्वाज बार-बार गौरव भाटिया से स्कूल देखने की बात कर रहे है। वही वीडियो में गौरव कहते दिख रहे है कि आप को लिस्ट देना था। वही गौरव कह रहे है कि सौरभ ने लिस्ट नहीं दी है. वीडियो में गौरव ने सौरभ से कहा कि उन्होंने कहा था कि वह 500 स्कूल बनायेंगे।
जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से ५०० नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) August 31, 2022
1 बार बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी
2 पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर झूट पकड़ा गया
कट्टर बईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल
खुद ही देख लीजिए#AapNahinPaap pic.twitter.com/VdrGwHJctQ
इस सौरभ भाई को बताया जाना चाहिए कि वह स्कूल कहां है। इस पर सौरभ ने कहा कि लिस्ट नहीं आपने कहा कि एक-एक स्कूल में चलेंगे। तब गौरव ने कहा कि 500 स्कूल बनाने का वादा फेल हो गया। गौरव ने आगे कहा 11 बजे मै 500 स्कूलों की लिस्ट लेने पंहुचा था। इस पर भारद्वाज ने कहा वह 500 स्कूल बनाएंगे, इस पर उन्होंने कहा सौरभ भाई यहां पर विधायक हैं, उसको बताना चाहिए कि वह स्कूल कहां है।
वही बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि 'जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से 500 नए स्कूलों की लिस्ट लेने कौटिल्य विद्यालय पंहुचा। बार-बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने नहीं दी। पुराने स्कूल को अपना बताया और फिर झूठ पकड़ा गया। उन्होंने आगे लिखा कि कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एजुकेशन मॉडल आप खुद देख लीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS