Delhi: BJP नेता सचदेवा ने की Gehlot के खिलाफ FIR की मांग, नारी सुरक्षा के नाम पर वसूली का आरोप

Delhi: BJP नेता सचदेवा ने की Gehlot के खिलाफ FIR की मांग, नारी सुरक्षा के नाम पर वसूली का आरोप
X
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दोनों नेताओं पर नारी सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन शुरू करने के नाम पर वसूले जाने का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दोनों नेताओं पर नारी सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन (Panic Button) शुरू करने के नाम पर वसूले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और इस भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों की जेबें गरम हो रही हैं। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने रविवार एक संयुक्त प्रेसवार्ता में दिल्ली सरकार को लेकर उक्त आरोप लगाए। सचदेवा ने कहा कि आज केजरीवाल अपने इन्हीं भ्रष्टाचारों को छिपाने के लिए सभी पार्टियों के सामने माथा टेक रहे हैं, लेकिन इससे उनका घोटाले छिप नहीं सकता।

कैलाश गहलोत के खिलाफ FIR की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के नेताओं ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के उस बयान को चुनौती दी है जिसमें उन्होंने टैक्सियों में लगे पैनिक बटन के काम करने की बात कही थी। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट कर मंत्री कैलाश गहलोत को अपने आवास के बाहर मीडिया के समक्ष किये जाने वाले टैक्सी कैबों में लगे पैनिक बटन की विफलता के प्रदर्शन को देखने आने की चुनौती दी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने टैक्सियों में लगे पैनिक बटन को दबाकर मीडिया के सामने दिखाया जिस पर कोई भी मदद के लिए नहीं आया। बिधूड़ी ने कहा यह कोई छोटा घोटाला नहीं है और इसकी जांच होकर मंत्री कैलाश गहलोत के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिये।

'टैक्सियों में लगे पैनिक बटन काम नहीं करते'

वीरेन्द्र सचदेवा ने आगे कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले जब नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिखाया कि दिल्ली में चलने वाली टैक्सियों में लगे पैनिक बटन काम नहीं कर रहे हैं और उसे दबाकर घंटों इंतजार किया गया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। यह सब कुछ मीडिया के सामने होने के बावजूद मंत्री कैलाश गहलोत दावा कर रहे हैं कि पैनिक बटन काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है जिसमें प्रति टैक्सी से पहले 9 हजार रुपये पैनिक बटन के नाम पर वसूल किये जा रहे थे जो अब बढ़ाकर 17 हजार रुपये कर दिये। इतना ही नहीं इसकी रिन्युवल फीस अलग से भी वसूल की जा रही है।

ये भी पढ़ें...Delhi Double Murder: आरके पुरम में दो बहनों की गोली मारकर हत्या, CM Kejriwal ने LG को ठहराया जिम्मेदार

Tags

Next Story