Excise Policy: बीजेपी का AAP पर जोरदार पलटवार, मीनाक्षी लेखी के इन तीखे सवालों में घिरे CM केजरीवाल

नई आबकारी नीति (New Excise Policy) को लेकर दिल्ली की राजनीति में सियासी घमासान जारी है।इसी के मद्देनजर भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक दूसरे पर हमलावर है इसी बीच बीजेपी लगातार आप पर आरोप लगा रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति में भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी थी।
वही बीजेपी का कहना है कि पूरी साजिश उन्हीं के इशारे पर रची गई। इसी बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे। मीनाक्षी लेखी ने पूछा कि अगर आपकी पॉलिसी इतनी अच्छी थी तो दुकानें क्यों बंद हुई? किस कीमत पर दुकान खोलने का लाइसेंस दिया गया? शराब की बिक्री बढ़ी तो टैक्स क्यों नहीं बढ़ा? साथ ही उन्होंने सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के बर्खास्त होने की मांग करते हुए कहा आखिर सत्येंद्र जैन के खिलाफ पार्टी की ओर से क्यों कोई कार्रवाही नहीं की गई?
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें आम आदमी पार्टी की सरकार तोड़ने की जरूरत नहीं है। हम 'वादे को पूरा करने' की बात करते हैं। यही 'ऑपरेशन लोटस' (Operation Lotus) है। जो पूरे देश में चल रहा है और देश ने देखा है कि 2014 से लेकर आज तक सरकार ने कैसा प्रदर्शन किया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों को पार्टी तोड़ने के लिए धमकाया जा है और पार्टी तोड़ने के लिए रिश्वत की पेशकश भी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS