Delhi: बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर आरोप, कहा- रैन बसेरों को बंद करने की हो रही है कोशिश

Delhi: बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर आरोप, कहा- रैन बसेरों को बंद करने की हो रही है कोशिश
X
बीजेपी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) बर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने दिल्ली सरकार के रैन बसेरों के सैकड़ों कर्मचारियों को उन एनजीओ द्वारा हटाए जाने पर हैरानी जताई है।

बीजेपी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) बर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने दिल्ली सरकार के रैन बसेरों के सैकड़ों कर्मचारियों को उन एनजीओ द्वारा हटाए जाने पर हैरानी जताई है, जिन्हें इनका प्रबंधन सौंपा गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि हर दूसरे महीने हम सुनते हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा फंड में कटौती के कारण रैन बसेरा में भोजन की आपूर्ति बंद कर दी गई है। सोमवार को रैन बसेरा के बर्खास्त कर्मचारियों ने आईटीओ स्थित डूसिब कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री और डीयूएसआईबी अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया, जिससे पता चलता है कि केजरीवाल सरकार कर्मचारियों के प्रति कितनी असंवेदनशील है।

'धार्मिक संगठनों को सौंप देना चाहिए रैन बसेरा'

प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा है कि जिस तरह से रैन बसेरा का फंड बार-बार रोका जा रहा है और अब सैकड़ों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, उससे साफ है कि केजरीवाल सरकार डूसिब रैन बसेरों को बंद करना चाहती है। कपूर ने कहा है कि दिल्ली में पहले से ही सैकड़ों सामाजिक-धार्मिक संगठन धर्मार्थ धर्मशालाएं आदि चला रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार बेघरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल सरकार को इन रैन बसेरों को चलाने वाले एनजीओ को फंड नहीं दे सकती है तो इन्हें उन सामाजिक - धार्मिक संगठनों को सौंप देना चाहिए जो रैन बसेरा चलाने के लिए खुद धन जुटा सकें।

ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल का 'संघर्ष' जारी, पढ़िये जीत पाएंगे या नहीं

Tags

Next Story