Yamuna River: वीरेंद्र सचदेवा-मनोज तिवारी ने यमुना का किया निरीक्षण, सीएम केजरीवाल पर साधा जमकर निशाना

Yamuna River: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच हमेशा जुबानी जंग छिड़ी रहती है। बीजेपी और AAP के नेता एक दूसरे की कमियां खोजकर लगातार हमलावर रहते हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित यमुना घाट का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नदी में झाग की सफेद चादर और यमुना प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। तो चलिए जान लेते हैं कि वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा...
सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने असल में यमुना को मार डाला है। यमुना में पानी इतना प्रदूषित हो गया है कि अगर कोई इसमें हाथ डाल दे, तो बीमार पड़ जाएगा। सचदेवा ने छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान उन लोगों का क्या होगा, जो इस पानी में डुबकी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा का इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों नेता नाव पर सवार हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कुछ अधिकारी भी मौजूद थे। वीडियो यहां देख सकते हैं...
#WATCH | Delhi BJP chief Virendra Sachdeva says, "Arvind Kejriwal has actually killed Yamuna...this water is in such a situation that if somebody put their hands in this, they will fall sick...during Chhath puja, what will happen to those who take dip in this water? There should… https://t.co/ZRqlU5hAXg pic.twitter.com/aJbjfP2de5
— ANI (@ANI) October 16, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS