दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, फिक्स्ड चार्ज हटाने समेत कई चिजों की मांग

दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को डिस्कॉम कार्यालयों पर प्रदर्शन किया। इन विरोध प्रदर्शनों में पार्टी नेताओं और पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया। शहर के बिजली उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान भारी भरकम बिजली के बिल से राहत देने की मांग की। उपभोक्ताओं के लिए 'फिक्स्ड चार्ज' माफ करने की मांग की।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मालवीय नगर में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दुकानें और कार्यालय बंद थे तथा सभी प्रकार की कारोबारी गितिविधियां बंद थी। फिर भी, केजरीवाल सरकार लोगों को बिजली के भारी भरकम बिल भेजती जा रही है और उनमें फिक्स्ड चार्ज भी जोड़ा गया है।
भाजपा इसका विरोध करती है और इसे माफ करने की मांग करती है। दिल्ली भाजपा महासचिव एवं विरोध प्रदर्शन के आयोजक कुलजीत चहल ने कहा कि बिजली जन आंदोलन शहर के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में किए गए।
कुछ व्यापारी वर्ग का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हमारा काम धंधा बिलकुल बंद था और कहीं से कोई इनकम का स्त्रोत नहीं था। फिर कहां से हम हजारों के बिजली बिल दे। ऊपर से दुकानें बंद रही कोई काम नहीं हुआ फिर भी हमें ये बिल भेजा गया। आज भी कई घरों में बिजली बिल बहुत ज्यादा आने की समस्या बनी हुई। ऐसी कई शिकायतें मिल चुकी है।
दिल्ली सरकार से अनुरोध करते हुए उन्होंने आग्रह कि की इन समस्यों पर विचार-विमर्श करें। लॉकडाउन के दौरान आई समस्या से अभी तक ये व्यापारी उभर नहीं पाये है। वहीं दिल्ली के एक नागरिक ने कहा कि लॉकडाउन होने से उनकी नौकरी चली गई। खाने को पैसे नहीं है। सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली ऐसे में भारी भरकम बिजली बिल भेजा गया। कहां से भरेंगे।
मीनाक्षी लेखी ने लाॅन्च की स्वदेशी राखी
भाजपा ने चीन के सामान का बहिष्कार और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने स्वदेशी राखी लांच की। इस अवसर पर लेखी ने कहा कि इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा को एक गति मिलेगी। बल्कि साथ ही महामारी के समय महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS