Delhi BJP Protest: बीजेपी का सीएम केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर की नारेबाजी

Delhi BJP Workers Protest: दिल्ली में जहां एक तरफ AAP विधायक अमानलुल्लाह खान के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
बीजेपी ने लगाए बड़ा आरोप
इस दौरान मीडिया पर से बातचीत करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। सचदेवा ने कहा कि AAP पार्टी अपराधियों और भ्रष्ट लोगों से भरी हुई है और दिल्ली की जनता उनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। इसलिए बीजेपी के नेता और दिल्ली कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में कई स्थानों पर 'जन जागरण अभियान' चला रहे हैं।
AAP विधायक के घर छापेमारी पर सचदेवा का बयान
वहीं, आप विधायक अमानलुल्लाह खान के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह भ्रष्टाचार में शामिल हैं, जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी। उन्होंने कहा जैसी जैसी कड़िया मिल रही है, वैसी-वैसे जंजीर बन रही है। अगर आपने भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी। अगर आप ईमानदार होंगे तो ऐसा नहीं होगा।
#WATCH | Delhi: On ED raids underway at the premises of AAP MLA Amanatullah Khan, Delhi BJP president Virendra Sachdeva says "Jaise jaise kadiya mil rahi hai, waise waise zanjeer ban rahi hai'. If he is involved in corruption, investigation agencies will do their work..." pic.twitter.com/9ZMftXZFIx
— ANI (@ANI) October 10, 2023
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक के घऱ छापेमारी
बता दें कि बीजेपी ने बीजेपी नेता का बयान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान के परिसरों पर की गई ईडी की छापेमारी के बाद आया है। आप विधायक के घर पर ईडी की यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। ये मामले दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ हैं। आप विधायक को कथित आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें:- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर की जा रही छापेमारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS