Delhi Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस पीक पर, संक्रमण के 1044 मामले, 900 मरीजों का चल रहा इलाज

Delhi Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस पीक पर, संक्रमण के 1044 मामले, 900 मरीजों का चल रहा इलाज
X
Delhi Black Fungus: सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रेस ब्रिफिंग में कहा कि कोरोना वायरस के 576 मामले आए और पॉजिटिविटी 0.78 फीसदी थी। पॉजिटिविटी लगातार 3 दिन से 1 प्रतिशत से नीचे चल रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल ब्लैक फंगस के 1044 मरीज थे जिसमें 92 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 89 मरीजों की अभी तक मौत हुई है। सक्रिय मामले लगभग 900 हैं।

Delhi Black Fungus दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के साथ ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो चुके है। लेकिन ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने प्रेस ब्रिफिंग में कहा कि कोरोना वायरस के 576 मामले आए और पॉजिटिविटी 0.78 फीसदी थी। पॉजिटिविटी लगातार 3 दिन से 1 प्रतिशत से नीचे चल रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल ब्लैक फंगस के 1044 मरीज थे जिसमें 92 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 89 मरीजों की अभी तक मौत हुई है। सक्रिय मामले लगभग 900 हैं।

उधर, विशेषज्ञों का भी कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में फंगस का पीक देखने को मिल रहा है क्योंकि यहां के बड़े-बड़े अस्पतालों में प्रत्येक दिन कम से कम आठ से 10 नए मरीज भर्ती करने पड़े रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले दो दिन में ही 100 से ज्यादा फंगस रोगियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया है जिसके चलते कुल मरीजों की संख्या 1044 हो चुकी है। इनमें से 900 मरीज दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 300 मरीजों का उपचार केंद्र सरकार के एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग और आरएमएल अस्पताल में चल रहा है।

दिल्ली में 576 नए मामले मिले

राजधानी में कोविड-19 के 576 नये मामले (New Cases Of Corona) सामने आने के बाद शहर में संक्रमण की दर (Positive Rate) 0.78 प्रतिशत हो गई और बुधवार को 103 और मरीजों की बीमारी से मौत (Corona Deaths) हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के ढाई महीनों में सबसे कम 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी।

Tags

Next Story