Delhi Budget 2021: दिल्ली बजट की ये हैं 10 महत्वपूर्ण बातें, कोरोना से लेकर आम लोगों को मिलेगी सौगात

Delhi Budget 2021 दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने आज अपना पहला पेपरलेस बजट (Paperless Budget) पेश किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) विधानसभा में देशभक्ति के थीम पर बजट पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला। साथ ही उनको लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई है। जैसे ओलंपिक, कोरोना वैक्सीन, महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक, सिंगापुर के लोगों की जितनी दिल्ली के लोगों की आमदनी समेत कई अन्य मुद्दों पर घोषणाएं की गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए बजट दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में था। इसमें महामारी के मौजूदा दौर में दिल्ली मॉडल के साथ निरंतर विकास करने की बात कहीं गई है। आइए 10 ऐसे की बातों को जानें जो की दिल्ली बजट में रही खास;-
1. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए स्कीम का खर्च 55 फीसदी जबकि सरकारी खर्च 45 फीसदी रहेगा।
2. दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा। भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों को दर्शाने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए गए। कनॉट प्लेस की तरह ही दिल्ली में अब 500 जगहों पर तिरंगे लगाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली के स्कूलों में अब एक पीरियड देशभक्ति के बारे में पढ़ेगा। हम हर व्यक्ति को कट्टर देशभक्त के तौर पर तैयार करेंगे, ताकि वो नियमों का पालन करे।
3. मनीष सिसोदिया ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किया जिसमें सबसे खास रहा दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोलना। हालांकि दिल्ली में पहले से ही मोहल्ला क्लीनिक चल रही है। लेकिन अब जो खुलेंगे उसमें सिर्फ महिलाएं ही जाएंगी।
4. देश में कोरोना महामारी के समय में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्लीवासियों को सरकारी अस्पतालों में फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है।
5. दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है। सिसोदिया ने कहा कि हमारा सपना है कि दिल्ली में ओलंपिक खेल 2047 दिल्ली में हों। सपना है कि अगले 25 साल में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इतना अच्छा माहौल हो कि सभी हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से देखें और आजादी के सौवें साल में हम दिल्ली में ओलंपिक खेल आयोजित करें।
6. मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि नई ई-वाहन पॉलिसी आने के बाद से ई-वाहनों की खरीद का प्रतिशत 0.2 से बढ़कर 2.2 प्रतिशत हो गया है। सिसोदिया ने कहा, हमारा सपना है कि 25 प्रतिशत हो ई वाहन की खरीदारी। 72 से 500 चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है।
7. कोरोना महामारी में जहां दिल्ली के लोगों की आय गिरी वहीं इस बजट में मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि साल 2047 तक दिल्ली के नागरिक की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे नागरिक के प्रति व्यक्ति आय के बराबर होगी।
8. दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज़ादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी।
9. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा और हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध होगा, अस्पताल में पुराने इलाज की हर जानकारी उपलब्ध होगी।
10. दिल्ली में अभी 1300 ई-बसें हैं, साथ ही कुल 6683 बसें हैं, अगले साल तक इन्हें 7693 कर दिया जाएगा। बसों में पैनिक बटन है और नई बसों में सीसीटीवी कैमरे लगने के साथ ही मार्शल भी तैनात हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS