Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री गहलोत ने मनीष सिसोदिया को भगवान राम बताया, खुद के लिए बोले- भरत की तरह करूंगा काम

दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री बुधवार को दिल्ली विधानसभा में राज्य का नौवां बजट पेश कर रहे हैं। मंगलवार को हुए सियासी ड्रामे के बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को प्रस्तुत करने के लिए मंजूरी दे दी थी। आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने शुरुआती भाषण के दौरान कहा कि मनीष सिसोदिया भगवान राम हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि manish sisodia बजट पेश करते तो मुझे बहुत खुशी मिलती। जब भगवान श्री राम वनवास गए थे, तब भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊं रखकर राज किया था। वैसे ही मैं भी काम करूंगा। वे आगे बोले कि अगला बजट मनीष सिसोदिया ही पेश करेंगे।
सीएम ने सिसोदिया को प्रह्लाद बताया
delhi liquor policy मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को cm arvind kejriwal ने इससे पहले भक्त प्रह्लाद बताया था। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि कुछ लोग हिरण्यकश्यप की तरह अपने आप को भगवान मान बैठे हैं। लेकिन, वे जब भी प्रह्लाद को नहीं रोक पाए थे और न ही आज रोक पाएंगे।
आतिशी और सौरभ ने भी भगवान से की थी तुलना
इससे पहले दिल्ली के दो नए मंत्रियों आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज ने प्रभार संभालते हुए मनीष सिसोदिया की तुलना भगवान राम से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वे केवल भरत की भूमिका निभाने जा रहे हैं। जिस तरह भगवान राम के वनवास के दौरान उनके छोटे भाई भरत ने 14 वर्षों तक शासन चलाया था, उसी तरह सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल से लौटने तक वह काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल से रिहा होने के बाद वे दोबारा मंत्री बनेंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS