Delhi Budget 2022 : गांधीनगर मार्किट को बनाया जाएगा रेडीमेड गारमेंट टेक्सटाइल हब, सृजित होंगे हजारों रोजगार

Delhi Budget 2022 : गांधीनगर मार्किट को बनाया जाएगा रेडीमेड गारमेंट टेक्सटाइल हब, सृजित होंगे हजारों रोजगार
X
देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने शनिवार को (यानी आज) विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75 हजार 800 करोड़ का रोजगार बजट पेश किया है।

देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने शनिवार को (यानी आज) विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75 हजार 800 करोड़ का रोजगार बजट पेश किया है। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। केजरीवाल सरकार की योजना गांधीनगर मार्केट (Gandhinagar Market) को ग्रैंड गारमेंट हब के रूप में विकसित करने की है। बजट पेश करते हुए दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि गांधीनगर बाजार को रेडीमेड गारमेंट टेक्सटाइल हब (Readymade Garment Textile Hub) बनाया जाएगा। इससे अगले पांच साल में वहां 40 हजार नए रोजगार सृजित होंगे।

मिलेगी 20 लाख नौकरियां

सरकार की अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां पैदा करने की योजना है। ऐसे में यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। सिसोदिया ने कहा कि रोजगार (Employment) के सृजन से लोगों के हाथ में पैसा आएगा और वे खर्च करेंगे जिससे अर्थव्यवस्था (Economy) को मदद मिलेगी। दिल्ली का गांधीनगर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा गारमेंट हब है।

रोजगार और व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र

गांधीनगर बाजार छोटे ग्राहकों से लेकर बड़े ग्राहकों, व्यापारियों के लिए रोजगार और व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है। गांधीनगर का बाजार समय और मौसम के साथ बदलता है। गर्मी के दिनों में यहां सूती और हल्के कपड़े मिलते हैं, वहीं सर्दियों में चीन समेत भारत में बने जैकेट ऊनी कपड़ों से अटे पड़े हैं।

20 हजार से ज्यादा है दुकानें

1970 में बसी थी गांधी नगर मार्केट, करीब एक हजार रुपए से शुरू हुआ था कारोबार अब त्योहारी सीजन में हर दिन करीब 200 करोड़ का कारोबार होता है। गांधीनगर बाजार में रोजाना औसतन 100 करोड़ का कारोबार होता है। आधिकारिक तौर पर अकेले इस बाजार में 20 हजार से ज्यादा दुकानें हैं, जबकि अनौपचारिक रूप से इस बाजार में रोजाना 15-20 हजार दुकानें खुलती हैं।

Tags

Next Story