Delhi : तुगलकाबाद में अवैध निर्माण पर चला MCD का बुलडोजर, तोड़ी गयी कई दुकानें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संगम विहार (Sangam Vihar) करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड (Karni Singh Shooting Range Marg) पर सड़क किनारे बने अतिक्रमण (Encroachment ) को हटाने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) आज अभियान चला रहा है। योजना के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान एसडीएमसी दस्ते ने करणी सिंह शूटिंग रेंज में अवैध रूप से बने कब्जे को खाली करा दिया है। जिसके बाद सड़क किनारे बनी कई दुकानों को तोड़ा गया। वही नगर निगम की इस कार्रवाई का स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी दुकानें यहां 15 साल से थीं। अब नगर निगम उन्हें अचानक वहां से हटा रहा है। बता दें नगर निगम ने अगले 10 दिनों के लिए रूट मैप तैयार किया है।
Delhi | South Delhi Municipal Corporation conducts an anti-encroachment drive in the Karni Singh Shooting Range area in Tughlakabad pic.twitter.com/mlkNAUr81f
— ANI (@ANI) May 4, 2022
जिसमें दक्षिणी दिल्ली के उन इलाकों की सूची तैयार की गई है जहां बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जाएगा। इसके मुताबिक छह मई को ओखला में बुलडोजर से अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाया जाएगा तो वही नौ मई को शाहीन बाग में अतिक्रमण चलाया जाएगा। वही केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह (rajpal singh) ने बताया कि करणी सिंह शूटिंग रेंज मार्ग (Karni Singh Shooting Range Marg) से शुरू की गई है, चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण (Encroachment) करने वालों पर ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा शाहीन बाग हो या जामिया। जहां भी अवैध निर्माण होगा। वहीं कार्रवाई करेंगे। क्योंकि लोगों ने हवुआ बना रखा है, हमारे लिए तो सारा एरिया बराबर है। जिससे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होगी। उसके खिलाफ देशद्रोह और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS