Delhi By-Election: AAP नेता के बयान पर आपत्ति दर्ज कराने EC पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल, बताया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

Delhi By-Election: AAP नेता के बयान पर आपत्ति दर्ज कराने EC पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल, बताया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
X
दिल्ली के मुख्य चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से दिल्ली भाजपा की राज्य इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल (BJP delegation) ने शुक्रवार को मुलाकात की। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता ने एक निजी टीवी शो में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia) को राजेंद्र नगर उपचुनाव में पाकिस्तानी कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज कराया था।

दिल्ली के मुख्य चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से दिल्ली भाजपा की राज्य इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल (BJP delegation) ने शुक्रवार को मुलाकात की। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रवक्ता ने एक निजी टीवी शो में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia) को राजेंद्र नगर उपचुनाव में पाकिस्तानी कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए मामला दर्ज कराया था।

साथ ही इसे चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा, विधायक अजय महावर और अधिवक्ता नीरज और संकेत गुप्ता शामिल थे। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद कहा कि 1947 में अखंड भारत के बंटवारे के बाद जमीन का एक टुकड़ा पाकिस्तान बन गया, लेकिन उन विषम परिस्थितियों में लाखों हिंदू और सिख परिवारों ने अपना सब कुछ दे दिया।

उन्होंने भारत को अपनी मातृभूमि के रूप में चुना। उन्होंने 1947 के बाद भारत के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने अपने बयान में ऐसे ही एक परिवार से आने वाले भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया (BJP candidate Rajesh Bhatia) को पाकिस्तानी कहकर इन सभी विस्थापित परिवारों का अपमान किया है। आदर्श आचार संहिता की भी अनदेखी की गई है।

इसलिए चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। चुनाव अधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। दिल्ली बीजेपी महासचिव हर्ष मल्होत्रा ​​और विधायक अजय महावर ने कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव (Rajendra Nagar by-election) में आम आदमी पार्टी पिछड़ रही है। जिससे वे सदमे में हैं। राजेंद्र नगर में बसे विस्थापितों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

Tags

Next Story