शादी समारोह से लौट रहे दोस्तों की ट्रक में घुसी तेज रफ्तार मर्सिडीज कार, 2 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

शादी समारोह से लौट रहे दोस्तों की ट्रक में घुसी तेज रफ्तार मर्सिडीज कार, 2 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
X
दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में शनिवार तड़के मर्सिडीज कार (Mercedes Car) के ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में शनिवार तड़के मर्सिडीज कार (Mercedes Car) के ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक उन्हें दुर्घटना को देखने वाले एक राहगीर का पीसीआर कॉल (PCR Call) आया। जिसके बाद पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे मर्सिडीज कार को कुचला हुआ पाया।

पुलिस उपायुक्त ( Deputy Commissioner of Police) (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) ने कहा कि घटना के समय कार के अंदर पांच लोग बैठे थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान विनोद कुमार और कृष्ण सोलंकी के रूप में की है। वहीं घायलों की पहचान नितिन, जितेंद्र और करण भारद्वाज के रूप में हुई है। डीसीपी ने कहा, "कार में सवार सभी लोगों की उम्र 19 से 21 साल के बीच थी और वे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम गांव के रहने वाले थे।"

शादी समारोह से लौट रहे थे सभी लोग

कार मालिक विनोद ही गाड़ी चला रहा था। विनोद अपने साथियों के साथ फरीदाबाद में एक शादी से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई। गाड़ी आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी चला रहे विनोद और उसके साइड में बैठे कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे अभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा इस संबंध में दिल्ली छावनी पुलिस स्टेशन (Delhi Cantonment Police Station) में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Tags

Next Story