दिल्ली: बच्चों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस की एक टीम ने बच्चों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी मिल रही है कि इस मामले में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके चंगुल से 14 बच्चों को पुलिस ने छुड़ा लिया है।
12 से 14 साल के हैं बच्चे
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की एक टीम ने 10 अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके चंगुल से 14 बच्चों को छुड़ाया गया है। जानकारी मिल रही है कि ये सभी बच्चे 12 से 14 साल की उम्र के हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी बच्चों को लाजपत नगर के क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी जांच जारी है।
बिहार के रहने वाले हैं बच्चे
शुरूआती जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे बिहार के अलग-अलग हिस्से के रहने वाले हैं। उन्हें दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर बाल मजदूरी की नीयत से फैक्ट्रियों में ले जाया जा रहा था। जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने इस मामले में सभी दिशानिर्देशों का पालन किया है।
The children belonged to different parts of Bihar and the traffickers were taking them to different places in Delhi, Haryana and Punjab with the intention of making them work as labourers in factories. https://t.co/nkCgYwfip6
— ANI (@ANI) September 9, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS