Free Electricity Subsidy: दिल्ली में अब सबको नहीं मिलेगी फ्री बिजली, सब्सिडी के लिए करना होगा अप्लाई, जानिये कैसे

Free Electricity Subsidy: दिल्ली में अब सबको नहीं मिलेगी फ्री बिजली, सब्सिडी के लिए करना होगा अप्लाई, जानिये कैसे
X
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बिजली के बिल पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके बाद सिर्फ उन्ही लोगों को फ्री बिजली मिलेगी, जो इसके लिए अप्लाई करेंगे।

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejariwal) ने बुधवार एक बड़ा ऐलान करते हुए घोषणा की है कि 1 अक्टूबर से दिल्ली में सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल (Electricity bill) पर सब्सिडी (Subsidy) मिलेगी। जो इसके लिए अप्लाई (Apply) करेंगे। अप्लाई नहीं करने वालों को बिजली का पूरा बिल देना होगा। इसके लिए 14 सितंबर से ही अप्लाई किया जा सकता है। आप इसके लिए ऑनलाइन (Online ) और ऑफलाइन (Offline) दोनों ही तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में बिजली के कुल 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 47 लाख परिवारों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलती है। 30 लाख परिवारों का बिल जीरो और 17 लाख परिवारों का बिजली बिल आधा आता है। ऐसे में कई लोगों का कहना था कि, जब वे बिजली का बिल देने में सक्षम हैं तो उनपर जबरन सब्सिडी क्यों थोपी जा रही है। सरकार ऐसे लोगों के लिए एक योजना लेकर आई है। अब से उन्ही लोगों को सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए अप्लाई करेंगे। जो लोग सब्सिडी के लिए अप्लाई नहीं करेंगे, 1 अक्टूबर से उनको पूरा बिल देना होगा।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

सब्सिडी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है-


  • बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा, सब्सिडी जारी रखने के लिए इसे भरना जरुरी होगा। इस फॉर्म में कंज्यूमर का नाम, कनेक्शन नंबर और एड्रेस भरना होगा। इस फॉर्म को नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस ले जाकर जमा करना होगा।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए दिल्ली सरकार ने मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया है। इस पर मिस कॉल देकर या व्हाट्सऐप पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा ।जिससे फॉर्म भरने का लिंक आ जाएगा। फॉर्म भरने के 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और सब्सिडी जारी रहेगी।
  • जो लोग ऑनलाइन बिल भरते हैं, उन्हें ई-बिल के साथ एक हाइपरलिंक मिलेगा। इस लिंक से आप फॉर्म भर सकते हैं।
  • बिजली विभाग के ऑनलाइन ऐप पर सब्सिडी फॉर्म के लिए अलग सेक्शन दिखेगा। यहां ग्राहक फॉर्म भरकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सब्सिडी जारी रखने के लिए सितम्बर के में ही अप्लाई करना होगा, तभी अक्टूबर के महीने में सब्सिडी मिलेगी। मतलब सितम्बर के बाद अगले महीने में फॉर्म भरने पर पिछले महीने का बिल भरना होगा।
  • जागरूकता के लिए जगह-जगह कैंप भी लगाए जायेंगे।

Tags

Next Story