CM केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चुनाव से पहले ED कर सकती है गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों (central agencies) पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियां स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) को गिरफ्तार (arrest) कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनके सूत्रों ने उन्हें बताया कि ईडी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyender jain) को गिरफ्तार करेगी।
केजरीवाल कहा कि केंद्र सरकार (central government) ने उनके खिलाफ दो बार छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला। इस बार भी हम उनका स्वागत करते हैं। क्योंकि चुनाव होता है और जब बीजेपी हारती है तो वह सभी एजेंसियों को छोड़ देती है। जाहिर है कि छापेमारी के साथ-साथ गिरफ्तारियां भी होंगी। हम इससे डरते नहीं हैं क्योंकि जब आप सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो ये बाधाएं आती हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा (BJP) की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ईडी (ED) के साथ और भी एजेंसियां भेज सकती है। वह अपनी मर्जी से किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है। क्योंकि हमने कभी कोई गलत काम नहीं किया।
मेरे ऊपर और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ऊपर हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट से सारे मामले छूट गए। सत्येंद्र जैन (satyender jain) के मामले में भी क्या होगा? उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. फिर चार-पांच दिनों में उन्हें कोर्ट से रिहा कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS