Delhi: दिल्ली के लेडी इरविन कॉलेज में सोलर पावर प्लांट का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को लेडी इरविन कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने 218 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खुशी जताते हुये कहा कि दिल्ली में सोलर पावर का इस्तेमाल बहुत कम है और लेडी इरविन कॉलेज में इसे लगाया जा रहा है ये पहला संस्थान है। आज लेडी इरविन कॉलेज ने शुरू की कल आपको देखकर दूसरे लोग और संस्थान करेंगे।
218 किलो वाट सोलर पावर से कॉलेज को बिना प्रदूषण के लाभ मिलेगा। साथ ही आस-पास के लोगों को भी इसे फायदा पहुंचेगा। इस मौके पर लेडी इरविन कॉलेज के सभी सदस्यों का आभार जताया कि उन्होंने सोलर पावर लगवाया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग अच्छा काम कर रहे है।
बहुत अच्छे-अच्छे कार्य भी किये है। ऐसे में इस योजना को आंदोलन बना कर पूरी दिल्ली में फैलाना है। क्योंकि इसे प्रदूषण कम होता है और बचत भी होती है। दिल्ली सरकार ने ऐसे ही दो परियोजना को दिल्ली में लागू किया है। जिससे आने वाले समय में एक आम इंसान भी तीन गुणा पैसे कमायेगा। उनको बस अपनी छत देनी होगी। किसानों को अपने खेत का ऊपर का हिस्सा देना होगा।
इसे किसानों की आमदनी भी तीन गुणी हो जाएगी। प्रदूषण का जिक्र करते हुये केजरीवाल ने कहा कि थर्मल पावर प्लांट से ज्यादा प्रदूषण फैलता और उसे लगाने के लिए जमीन का काफी हिस्सा लग जाता है। ऐसे में सोलर पावर उसके मुकाबले बेहद आसान और सस्ता है। साथ दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले दो ऐसे ही थर्मल पावर प्लांट को बंद किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS