Delhi: जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुये सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi: जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुये सीएम अरविंद केजरीवाल
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ 'आप' पार्टी की पंजाब यूनिट द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

हाल में बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। कई शहरों का चक्का जाम है। वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मुद्दों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ 'आप' पार्टी की पंजाब यूनिट द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल आज 'दिल्ली स्किल और एंटरप्रेन्योरशिप ​यूनिवर्सिटी' की बोर्ड मैंबर की पहली मीटिंग थी। मैंने बोर्ड मैंबर को एक ही बात कही है कि इस यूनिवर्सिटी का एक ही मकसद होगा कि इससे निकलने वाला हर बच्चा जो नौकरी चाहे वो नौकरी और जो अपना बिजनेस करना चाहे वो बिजनेस कर सके। इन तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र से चार हफ्तों के अंदर नोटिस पर जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि तीन कानून - कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार अधिनियम-2020, कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलने के बाद 27 सितंबर को प्रभावी हुए थे। पीठ राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य मनोज झा, केरल से कांग्रेस के लोकसभा सांसद टीएन प्रतापन और तमिलनाडु से द्रमुक के राज्यसभा सदस्य तिरुची शिवा और राकेश वैष्णव की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

Tags

Next Story