Wrestlers को मिली 'आप' की शक्ति, केजरीवाल बोले- आरोपी को फांसी हो

Wrestlers को मिली आप की शक्ति, केजरीवाल बोले- आरोपी को फांसी हो
X
Wrestlers Protest: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को जल्द सजा होनी चाहिए।

Wrestlers Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जंतर-मंतर में भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers protest) के बीच पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने पहलवानों से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे से साथ संबोधन शुरू किया।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी पहलवान बहनों के साथ गलत हुआ। आज देश का नाम रोशन करने वाले परेशानी में हैं। इनके साथ गलत करने वाले को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। पूरा तंत्र आरोपी को बचाने में जुटा हुआ है, लेकिन ऐसे आरोपी को फांसी में लटका देना चाहिए।

जंतर मंतर पर केजरीवाल ने सभी देशवासियों को पहलवानों के समर्थन में आने की अपील की। उन्होंने कहा, जो लोग हमारे देश से प्यार करते हैं, चाहे वे कांग्रेस, आप या भाजपा से हों और यहां तक ​​कि अगर किसी भी पार्टी से जुड़े नहीं हैं, तो भी उन्हें पहलवानों को समर्थन देने के लिए यहां आना चाहिए।

इससे पहले आज सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा गांधी भी प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची थीं। बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक सहित शीर्ष भारतीय पहलवानों ने 23 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना विरोध फिर से शुरू किया। बीते दिन ही दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है।

Tags

Next Story