CM अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर शेयर किया स्पेन की ट्रेन का Video, मोदी सरकार को दी ये नसीहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कुछ हद तक मुफ्त बिजली (free electricity) और पानी (free water) देकर भारतीय राजनीति में एक नई नीति की शुरुआत की। पहले नेता इस तरह के वादे करते थे लेकिन वादे कभी पूरे नहीं करते थे, लेकिन जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता संभाली तो उन्होंने अपने वादे पूरे किए। अब यह प्रक्रिया अन्य राज्यों में भी अपनाई जा रही है।
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने रविवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। साथ ही ये भी लिखा कि अच्छी और ईमानदार सरकारें अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा मुफ्त सुविधाएं देने की कोशिश करती हैं। मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त यात्रा। बेईमान सरकारें अपना सारा सरकारी पैसा अपने दोस्तों का कर्ज माफ करने और विधायकों को खरीदने में खर्च कर देती हैं।
अच्छी और ईमानदार सरकारें अपने लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा मुफ़्त सुविधाएँ देने की कोशिश करतीं हैं। मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त सफ़र।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 4, 2022
बेईमान सरकारें सारा सरकारी पैसा अपने दोस्तों के क़र्ज़े माफ़ करने और MLA ख़रीदने में खर्च करतीं हैं https://t.co/UZ30yQgOFK
बता दें जर्मनी में तीन महीने के लिए 9 यूरो के मासिक टिकट के बाद अब स्पेन में ट्रेन यात्रा मुफ्त कर दी गई है। सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। दिल्ली में सफलता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने पंजाब का भी रुख किया हैं, जहां उन्होंने उसी तरह आम आदमी से जुड़ी चीजें मुफ्त देने की घोषणा की, वहां भी उन्हें सफलता मिली, हालांकि वे पंजाब में पहली बार नहीं जीत पाए। लेकिन दूसरी बार चुनाव में उन्होंने अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवा दी. अब वह भी उनकी सरकार बनने के बाद लोगों को एक सीमा तक मुफ्त बिजली (free electricity) मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS