घर में कमाने वाले की कोरोना से हुई मौत तो दिल्ली सरकार देगी पेंशन, CM ने साथ में की ये अहम घोषणाएं

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन अभी भी खतरा खत्म नहीं हुआ है। दूसरे लहर के साथ तीसरी लहर की आने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि इस लहर से बच्चे को ज्यादा खतरा है। जिसके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने जानकारी दी है।
कोरोना के ख़िलाफ़ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी ज़रूरतमंद परिवारों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं | LIVE https://t.co/tEAtZCKMSb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे हर एक बच्चे को 2,500 रुपए हर महीने 25 साल की उम्र तक दिए जाएंगे, इसके साथ उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी।
दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा। ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा।
ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल https://t.co/yvu239oJmn pic.twitter.com/eJEhmBAVos
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2021
कोरोना से बच्चों पर मंडराते खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सिंगापुर आने-जाने वाली फ्लाइट तुरंत बंद करने की मांग की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है, केंद्र सरकार से मेरी अपील कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो बच्चों की मौत हो गई थी। कोरोना से 5 साल की परी और एक 9 साल के क्रिशु की मौत हो गई। इन दोनों बच्चों का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा था। 5 साल की परी संक्रमित होने के बाद छह दिन तक वेंटिलेटर पर रही।
प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/JfPNRmi0V3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2021
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं आज दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,482 मामले सामने आए और 265 मरीजा की मौत हो गई जबकि 9403 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर चले गए। वहीं संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS