Delhi: कूड़े के पहाड़ से दिल्ली की सियासत को मिली 'सुगंध', गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे केजरीवाल तो भड़की BJP

Delhi: कूड़े के पहाड़ से दिल्ली की सियासत को मिली सुगंध, गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे केजरीवाल तो भड़की BJP
X
शिक्षा, स्वास्थ्य और शराब नीति के बाद कूड़े का मुद्दा अब दिल्ली की सियासत को गरमा रहा है। CM केजरीवाल आज गाजीपुर लैंडफिल का दौरा करने पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले BJP और AAP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। पढ़िये रिपोर्ट...

राजधानी दिल्ली (Delhi) में MCD चुनावों (Elections) से पहले कूड़े (Garbage) के मुद्दे को लेकर राजनीति (Politics) गरमा गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ (Ghazipur Landfill) का दौरा करने पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही बीजेपी और आप के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हंगामा हो गया। भाजपा कार्यकर्ता (BJP workers) हाथों में काले झंडे लेकर केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं (AAP workers) ने भी मौके पर पहुंचकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों पार्टियों के हंगामे के चलते हाईवे पर जाम लग गया। हालांकि मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, जिसने हालात को नियंत्रित किया।

BJP ने दिल्ली में सिर्फ कूड़े के पहाड़ बनाए

लैंडफिल का दौरा करने के बाद अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली के अन्दर क्या काम किया ये मुझसे पूछने की जरुरत नहीं है। दिल्ली के लोगों को सब पता है, वो बता देंगे। लेकिन भाजपा ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनाने के अलावा पिछ्ले 15 सालों में कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को निशाने पर लेते हुए कहा कि गृह मंत्री आए, मुझे खूब गलियां दी। हमारी सरकार पर MCD को फंड नहीं देने का आरोप लगाया, लेकिन मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने MCD को कितना फंड दिया। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि थोड़ा सोचो। बीजेपी ने दिल्ली को गंदगी और कूड़े के पहाड़ों के सिवाय क्या दिया? एक बार अपनी पार्टी भूलकर देश के लिए वोट दो।

केजरीवाल के आने से पहले जोरदार हंगामा

केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल के दौरे की सूचना पहले ही दे दी थी। इसके बाद आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गाजीपुर लैंडफिल के पास पहुंचकर केजरीवाल के खिलाफ नारेवाली करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे और तख्तियां ले रखी थीं, जिनपर 'केजरीवाल शर्म करो', 'केजरीवाल गो बैक' जैसे नारे लिखे थे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आमने-सामने आकर खूब नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था, जिसकी वजह से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में टकराव या कोई अनहोनी नहीं हुई। हालांकि कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से आसपास का ट्रैफिक जाम हो गया।

Tags

Next Story